Monday, June 17, 2024
Home » मुख्य समाचार » परिजनों की डांट से क्षुब्ध युवक ने लगाई फांसी

परिजनों की डांट से क्षुब्ध युवक ने लगाई फांसी

पुलिस को सूचना दिए बिना कर दिया अंतिम संस्कार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। चाऊमीन की ठेल लगाने वाले युवक को डांटना उसके परिजनों को भारी पड़ गया। युवक ने परिजनों की डांट से नाराज होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
थाना टूंडला क्षेत्र के अंतर्गत गांव बड़ा कुंआ निवासी 24 वर्षीय शालू जाटव पुत्र प्रेमचन्द्र जाटव लाइनपार क्षेत्र में चाऊमीन की ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने में सहयोग करता था। मंगलवार की रात उसका परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। परिजनों के डांटने पर वह गुस्से में ऊपर बने अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। जहां उसने दुपटटे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिजनों को बुधवार सुबह तब हुई। जब वह काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं आया। परिजनों ने जब कमरे के अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। शालू फांसी के फंदे पर झूल रहा था। उन्होंने शव को फंदे से नीचे उतार लिया और पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।